माना जाता है कि किन्नरों की दुआएं बड़ी खास होती हैं

उनकी दुआओं को काफी असरदार माना जाता है

किन्नर को किया गया दान भी बहुत शुभ माना जाता है

पर एक सवाल सबके मन में उठता है

क्या किन्नरों से कभी पैसे लेने चाहिए?

कहते है कि किसी भी किन्नर से बुधवार के दिन

एक रुपए का सिक्का मांग लेना चाहिए

अगर वो खुशी से आपको सिक्का दे देते हैं

तो समझ लीजिए आपका भाग्य बदलने वाला है

इस सिक्के को कपड़े में लपेटकर पर्स या फिर तिजोरी में रखने से समृद्धि और बरकत होती है