आपने अपने आस पास बहुत सारे कैमरे देखे होंगे

आइये जानते हैं कि दूनिया का सबसे बड़ा कैमरा कौन-सा है

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित SLAC नेशनल एक्सीलेटर लेबोरेटरी के शोधकर्ताओं ने

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार किया है

ये LSST कैमरा मोटे तौर पर एक छोटी कार के आकार का है

इसका वजन 3 टन है कैमरे में पांच फुट चौड़ा फ्रंट लेंस और 3200 मेगापिक्सल सेंसर है

जो शोर को कम करने के लिए -100 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा हो जाता है

इस कैमरे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया

क्षमता की बात करे तो ये चांद की सतह पर छोटे से कण की भी हाई क्वालिटी की फोटो ले सकता है

इसका 3200 मेगापिक्सल लेंस लगभग 260 आईफोन 14 प्रो कैमरे के बराबर है.