साल 1897 में भारत में पहली कार इम्पोर्ट होकर आई थी

इस कार को फोस्टर नाम के अंग्रेज ने खरीदा था

फोस्टर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी के बॉस थे

इसके एक साल बाद जमशेदजी टाटा ने कार खरीदी थी

जमशेदजी टाटा भारत में कार खरीदने वाले पहले भारतीय थे

इस कार का नाम डेडिऑन था

ये कार पुराने जमाने की जीप टाइप कार थी

जो देखने में काफी सुंदर लगती थी

1898 में जमशेदजी टाटा ने ये कार खरीदी थी 

आज के जमाने में पहले के मुकाबले गाड़ियां काफी मॉडर्न हो गई हैं