भारत का सबसे पहला रेलवे स्टेशन मुंबई के बोरी बंदर में स्थित है

भारत की पहली ट्रेन बोरी बंदर से ठाणे रेलवे स्टेशन के लिए चली थी

इस ट्रेन ने 21 मील यानी करीब 34 किमी की दूरी तय की थी

लार्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे का पिता (जनक) कहा जाता है

दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म हुबली रेलवे स्टेशन है

Kanyakumari Vivek Express भारत की सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन है

यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से उत्तर भारत होती हुई कन्याकुमारी तक जाती है

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का यह रूट 4234 किलोमीटर का है

एशिया का सबसे बड़ा रेलवे मार्ग भारत का है

यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे मार्ग है