पृथ्वी पर सबसे ऊंचा पहाड़ माउंट एवरेस्ट (Mount Everest)है

माउंट एवरेस्ट से तीन गुना ऊंचा पहाड़ मंगल ग्रह पर है

मंगल ग्रह का यह विशाल पहाड़ एक ज्वालामुखी है

इस पहाड़ का नाम है ओलिंपस मॉन्स (Olympus Mons)है

ओलिंपस मॉन्स की कुल ऊंचाई करीब 26 किलोमीटर है

इसकी ऊंचाई और क्षेत्रफल को American Spacecraft Mars Orbiter Laser Altimeter से मापा गया है

इस पहाड़ की खोज अमेरिकी स्पेसक्राफ्ट मरीनर-9 ने की थी

ओलिंपस मॉन्स मंगल ग्रह के वेस्टर्न हेमिस्फीयर में स्थित है

इसके ठीक ऊपर दो बड़े इम्पैक्ट क्रेटर बने हैं

इस पहाड़ पर छह ऐसे काल्डेरा हैं, जो शांत हो चुके क्रेटर है और अब ऐक्टिव नहीं हैं