दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल मायो क्लीनिक है जो मिनेसोटा, अमेरिका में स्थित है

न्यूज़वीक और स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुनिया के टॉप 250 अस्पतालों में पहले स्थान पर है

दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल क्लीवलैंड क्लीनिक है, जो अमेरिका में ही स्थित है

तीसरे स्थान पर कनाडा का टोरंटो जनरल यूनिवर्सिटी हेल्थ नेटवर्क है

चौथे और पांचवें स्थान पर अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स हॉस्पिटल और मैसाच्युसेट्स जनरल हॉस्पिटल हैं

इस लिस्ट में भारत के तीन अस्पताल शामिल हैं: दिल्ली का AIIMS, गुरुग्राम का मेदांता और चंडीगढ़ का PGIMER

AIIMS को 113वां, मेदांता को 166वां, और PGIMER को 246वां स्थान मिला है

टॉप 10 अस्पतालों की लिस्ट में एक भी भारतीय अस्पताल नहीं है

टॉप 10 में अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, स्वीडन, इजरायल और फ्रांस के अस्पताल हैं

कोरोना महामारी के बाद, कई देशों ने अपने हेल्थ सिस्टम में सुधार किया है, जिससे ये लिस्ट तैयार की गई है