टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदो का सामना करने वाले बल्लेबाज भारत के राहुल द्रविड़ हैं

उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान 31258 बाल खेली हैं

सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 29,437 से ज्यादा गेंदो का सामना किया है

जैक कैलिस तीसरे नंबर पर आते हैं

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 28,903 बॉल खेली है

वेस्टइंडीज के धकाड़ बल्लेबाजों में से एक है शिवनारायण चंद्रपाल ने टेस्ट क्रिकेट में 27,395 बाल खेली है

ऐलान बॉर्डर ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 27,002 से ज्यादा गेंदो का सामना किया है

इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 26,562 बाल खेली है

रिंकी पॉटिंग ने अपने टेस्ट करियर दौरान 22,782 गेंदो का सामना किया है