बर्फ हर मौसम में एक जैसी नहीं गिरती

सर्दी में जहां बर्फ सूखी गिरती है वहीं गर्मी में जब बर्फ गिरती है तो वो गिली हो जाती है

जब तापमान 0°C (32°F) से नीचे चला जाता है और वातावरण में पर्याप्त नमी होती है

तब बादलों में मौजूद वाष्प बर्फ में बदल जाती है

हालांकि, ये सर्दी वाली बर्फ होती है वहीं गर्मी में बर्फ तब गिरती है जब ठंडी हवाएं बादलों से टकराती हैं

गर्मी में जब बर्फ जमीन पर गिरती है तो धरती के गर्म वातावरण की वजह से बर्फ गीली हो जाती है

अब आते हैं आपके सवाल पर कि क्या बारिश ही ठंडा होने पर बर्फ बन जाती है

हां ये सही है दरअसल, बादलों में मौजूद वाष्प से ही बारिश होती है और बर्फ बनता है

इसी प्रक्रिया से ओले भी बनते हैं हालांकि, ओले सर्दियों के मुकाबले गर्मी में ज्यादा बनते हैं

ये आम बर्फ से काफी बड़े होते हैं और अक्सर आंधी के साथ गिरते हैं