दुनियाभर में सबसे पहला हीरा चौथी सदी में भारत में पाया गया था

लेकिन क्या आप जानते हैं, किस देश में सबसे ज्यादा हीरे पाए जाते हैं?

आइए जानते हैं

दुनियाभर में सबसे ज्यादा हीरा रूस में पाया जाता है

रूस में हर साल 40.1 मिलियन कैरेट डायमंड उत्पन्न होते हैं

रूस में पूरी दुनिया के हीरों का 27 फीसदी भंडार है

दुनिया के 10 सबसे बड़ी डायमंड माइंस में से 5 डायमंड माइंस केवल रूस में हैं

रूस के बाद बोत्सवाना में सबसे ज्यादा हीरा पाया जाता है

यहां हर साल 22.4 मिलियन कैरेट हीरा प्रोड्यूस होता है

हीरा के प्रोडक्शन में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं