गरमी के मौसम में मच्छर काफी ज्यादा काटते है

कहा जाता है मच्छर को ब्लड ग्रुप आकर्षित करता है

वहीं ओ ब्लड ग्रुप वालो के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं

दरअसल, मच्छरों को ये ब्लड ग्रुप वालों का खून ज्यादा पसंद है

इस वजह से वह इन लोगों को सबसे पहले अपना टारगेट बनाते हैं

साथ ही इस ब्लड ग्रुप के लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है

इसके अलावा ये उन लोगों की तरफ भी आकर्षित होते है जिनमें अलग तरह की महक आती है

मच्छर इंसान के शरीर से निकलने वाले लैक्टिक एसिड को पहचान लेते हैं

इस कारण से भी वह ऐसे इंसानों को ज्यादा काटते हैं

साथ ही मच्छर सोते वक्त भी लोगों को ज्यादा काटते हैं.