आपने देखा होगा कि लगभग गाड़ियों की पीछे की लाइट लाल होती है

इससे पीछे से आ रही गाड़ियों को संकेत मिलता है

ये संकेत गाड़ी को स्लो करने का होता है

पीछे आ रही गाड़ियां समझ जाती है कि आगे गाड़ी है

इस सिग्नल के कारण ही गाड़ियां अलर्ट हो जाती है

अगर उनकी कार की स्पीड तेज होती है

तो वो स्लो भी कर लेते हैं

लाल रंग दूर से ही दिख जाता है

साथ ही वार्निंग का साइन भी लाल रंग का ही होता है

ये रात, दिन, कोहरे, बरसात में दूर से ही दिख जाता है