भारत में नोट चार शहरों में बनते हैं

देवास, नासिक, सलबोनी और मैसूर इन शहरों के नाम है

भारतीय करेंसी में यूज होने वाला कागज विदेशों से भी आता है

इन देशों में यूनाइटेड किंगडम, जापान और जर्मनी जैसे देश शामिल है

करीब 80% नोट छापने का कागज विदेश से आता है

20 फीसदी कागज भारत में ही तैयार किया जाता है

भारत में नोट वाले कागज का पेपर मिल मध्य प्रदेश में है

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ये पेपर मिल है

जहां स्टांप पेपर और नोटों का कागज बनाया है

नोटों को बनाने में यूज होने वाली स्याही भी मध्य प्रदेश में ही बनती है