ट्रेन की हर बोगी के बाहर पांच डिजिट के कुछ नंबर्स लिखे होते हैं

ये नंबर ट्रेन बोगी निर्माण की तारीख को बताते हैं

इसमें पहले दो अंक ट्रेन निर्माण कब हुआ है, दर्शाते हैं

अंतिम तीन अंक बोगी की कैटेगरी को दर्शाते हैं

मान लीजिए ट्रेन की किसी बोगी पर 05497 नंबर लिखा है

इसमें पहले दो अंक बोगी निर्माण 2005 की जानकारी दे रहे हैं

जैसे अगर बोगी पर 92928 लिखा है तो इसका निर्माण 1992 में हुआ है

बाद के तीन अंक 001-025 : AC First class 026-050 : Composite 1AC + AC-2T

051-100 : AC-2T, 101-150 : AC-3T, 151-200 : CC (AC Chair Car)

201-400 : SL (2nd Class Sleeper), 401-600 : GS (General 2nd Class) के बारे में बताते हैं