दुनिया का सबसे बड़ा सांप ग्रीन एनाकोंडा है

ये अमेजन के जंगलों में पाया जाता है

इनकी लंबाई 6 से 10 मीटर तक होती है

इस सांप में जहर बहुत कम होता है

ये सांप आसानी से किसी को भी निगल सकता है

इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा सांप टाइटेनोबोआ हुआ है

यह सांप डायनासोर काल में पाए जाते थे

ये सांप बड़े से बड़े जीव को आसानी निगल जाते थे

कुछ लोग इन सांपों को मॉन्सटर स्नेक भी कहते थे

ये सांप लगभग 1500 किलो वजनी और 50 लंबे होते थे