लोकसभा के लगभग नतीजे सामने आ चुके हैं

जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है

चुनाव नतीजे आ जाने के बाद भी कुछ सीटों पर री-काउंटिंग होती है

आज हम आपको बताएंगे कि किस कंडीशन में री-काउंटिंग की जाती है

यदि किसी उम्मीदवार या एजेंट को डाटा में गड़बड़ी/त्रुटि की आशंका है

तो वह री-काउंटिंग यानी दोबारा मतगणना की मांग कर सकता है

उस सीट पर रि-काउंटिंग की जाती है

जब तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की घोषणा नहीं हो जाती है

तब तक कोई भी उम्मीदवार री-काउंटिंग की मांग कर सकता है

इस तरह री-काउंटिंग की एक प्रक्रिया होती है