लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे हुए है

आज वोटों की गिनती हो रही है

देशभर में लोकसभा रिजल्ट का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है

भारत में EVM द्वारा काउंटिंग की जाती है

आज हम आपको बताएंगे कि काउंटिंग के बाद EVM क्या होता है

काउंटिंग पूरी होने के बाद EVM दोबारा स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है

काउंटिंग के 45 दिनों तक ईवीएम को स्ट्रांग में रूम में रखना होता है

इसके बाद इसे दूसरे स्टोर में शिफ्ट कर दिया जाता है

इसके बाद उनका यूज अगले आने वाले चुनाव में किया जाता है

बेकअप के लिए 45 दिनों तक EVM को स्ट्रांग में रूम रखा जाता है