टर्बुलेंस विमान में हवा की वजह से होता है

जब उड़ान के दौरान विमान के पंखों से हवा अनियंत्रित होकर टकराती है

तो प्लेन में एयर टर्बुलेंस पैदा होता है

इस टर्बुलेंस की वजह से विमान ऊपर नीचे होने लगता है

इससे यात्रियों को झटके लगने शुरू हो जाते हैं

टर्बुलेंस सात तरीके के होते हैं

ज्यादातर बार टर्बुलेंस मौसम से जुड़ा होता है

बिजली कड़कने और भारी बादल होने से विमान में टर्बुलेंस पैदा होता है

क्लियर एयर टर्बुलेंस, थर्मल टर्बुलेंस, टेम्पेरेचर इंवर्जन टर्बुलेंस आदि इसके प्रकार है

तापमान की वजह से भी प्लेन में टर्बुलेंस होता है