प्यार-इश्क और मुहब्बत आजकल के युवाओं को होना आम बात है

इसके चलते काफी कपल बिना शादी किए एक साथ रहने लगते हैं

बिना शादी साथ रहने वाले कपल के रिश्ते को लिव-इन रिलेशन कहते हैं

कभी सोचा है कि इसे आखिर लिव-इन ही क्यों कहा गया

लिव-इन ऐसी स्थिति है, जिसमें एक कपल साथ रहने का फैसला करता है

यह रिश्ता इमोशनल होने के साथ- साथ सेक्शुअल भी हो सकता है

ऐसे रिश्तों में किसी भी तरह का कोई करार नहीं होता है

हो सकता है ऐसे रिश्ते शादी की दहलीज तक पहुंच जाएं

कई बार ऐसे रिश्तों में ब्रेकअप भी हो जाता है

एक साथ रहने के इसी टर्म को लिव-इन कहा जाने लगा है