आम जिंदगी में मुहावरे और कहावत हर कोई इस्तेमाल करता है

ऐसी ही एक कहावत सांप के बिल में हाथ डालना भी है

कभी सोचा है कि सांप के बिल में ही हाथ डालने पर कहावत क्यों बनी

आइए आपको इसका मतलब समझाते हैं

दरअसल, सांप ऐसा जीव है, जिसे छेड़ो तो वह छोड़ता नहीं है

अगर कोई सांप के बिल में हाथ डालेगा तो सांप उसे डंस लेगा

सांप जहरीला जीव होता है, जिससे जान मुश्किल में पड़ सकती है

दूसरे किसी जीव के बिल में हाथ डालने पर सिर्फ तकलीफ हो सकती है

इसी वजह से सांप के बिल से ही कहावत को जोड़ा गया

वैसे इस कहावत का मतलब खतरे को दावत देना होता है