चॉकलेट तो हम सभी ने खाई ही होगी

क्या जानते हैं दुनिया का सबसे पुराना चॉकलेट ब्रांड कौन सा है

आइए जानते हैं

दुनिया का सबसे पुराना चॉकलेट कैडबरी ब्रांड है

इस ब्रांड का स्थापना सन् 1823 में बर्मिंघम के बुल स्ट्रीट में हुआ था

इस ब्रांड की शुरुआत जॉन कैडबरी ने 1831 में एक कारखाने से की थी

इस चॉकलेट को पहले अमीर लोग ही खरीदते थे

1847 में इस ब्रांड को कैडबरी ब्रेकर्स के नाम से जाना जाता था

इन्होंने कंपनी को फेमस करने के लिए कई कैंपेन भी चलाए थे

यूनाइटेड किंगडम में इसकी शुरुआत 1905 में हुई थी