जन्म और मृत्यु दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य है

हालांकि कहा जाता है कि जब इंसान मौत के करीब होता है तो उसे संकेत मिलते हैं

इन संकेतों से इंसान को आभास हो जाता है कि वह मौत के करीब है

हर इंसान ये जानना चाहता है कि मरने से पहले इंसान क्या देखता है

उज्जैन के पं मनीष शर्मा ने बताया कि मरने से पहले कई तरह के विजन और परछाइयां दिखते हैं

ऐसा कहा जाता है कि जिस इंसान की मौत करीब होती है उन्हें कमरे के कोने में परछाइयां दिखाई देती हैं

इन परछाइयों में मौत के करीब व्यक्ति को अपने परिजनों का आभास और मृत व्यक्ति दिखाई देता है

इनमे से कुछ लोगों को अपने पिता की छवि भी नजर आती है

जिनका अकाल मृत्यु होता है उनके साथ ऐसा नहीं होता है

क्योंकि उस इंसान की मौत अचानक ही होती है