दिल्ली की कुतुबमीनार एक ऐतिहासिक इमारत है

जिसे भारत का सबसे ऊंचा पत्थरों का स्तंभ कहा जाता है

इसका निर्माण 1199 से 1220 के दौरान हुआ था

कुतुबमीनार दिल्ली के महरौली में स्थित है

कुतुब मीनार का निर्माण भारत में गुलाम वंश के संस्थापक ने शुरू करवाया था

गुलाम वंश के संस्थापक का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक था

कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार का निर्माण 1199 में शुरू कराया था

लेकिन इल्तुतमिश ने कुतुबमीनार के निर्माण को 1220 में पूरा कराया था

मीनार को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है

जिस पर कुरान की आयतों की एवं फूल बेलों की महीन नक्काशी की गई है.