रोटी एक ऐसी चीज है जो भारत के लगभग हर घर में खाई जाती है

हर इंसान सिर्फ इसलिए कमाता है कि उसे दो वक्त की रोटी नसीब हो जाए

आप लजीज खाना खा खाकर बोर हो सकते हैं

लेकिन रोटी को लगभग हर घर में रोज खाया जाता है

इसके बावजूद कोई भी शख्स रोटी से कभी बोर नहीं होता है

क्या आप जानते हैं हर घर में रोज खाई जाने वाली इस रोटी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं

आज हम आपको बताएंगे कि रोटी को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है

विदेशों में रोटी को कई नामों से जाना जाता है

अगर आप किसी वेस्टर्न रेस्तरां में जाएंगे तो वहां रोटी को इंग्लिश में ब्रेड कहा जाता है

इंडिया में रोटी को इंग्लिश में इंडियन ब्रेड भी कहा जाता है