आमों का सीजन शुरू हो चुका है

भारत में आमों की विभिन्न किस्में पाई जाती है

बंगाल में पाया जाना वाला आम सबसे महंगे आमों में शामिल है

इस आम का नाम मियजाकी मैंगो है

ये दुनिया का सबसे महंगा आम है

ये खासतौर पर जापान में पाया जाता है

भारत के राज्य बंगाल में भी इसकी पैदावार होती है

इसकी खेती बंगाल के बीरभूम जिले में होती है

हर साल मियाजाकी आम की कीमतें रिकॉर्ड बनाती हैं

औसतन इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए किलो होती है