हम सबने अभी तक में कई सारी दवाईयां खाई हैं

लेकिन कभी आपने उसके आकार पर गौर किया है

अक्सर दवाओं का कई आकार होता है

हालांकि ज्यादातर दवाएं गोल आकार की होती हैं

आइए आज हम इसकी वजह बताते हैं

दरअसल, गोल आकार सावधानी के लिए दिया जाता है

जिससे खाते समय दवा गले में न अटक जाए

इससे दवा निगलने में आसानी होती है

बाकी दवाओं के डोज पर भी उसको आकार दिया जाता है

कई कंपनियां दवा के आकार को सिंबल के तौर पर रखती है