हाथी दुनिया का संवेदनशील प्राणी होता है

इनका साइज काफी बड़ा और ये शक्तिशाली जानवर होता है

पुराने समय में रजवाड़ों और सेनाओं में हाथी का खास महत्व था

हाथियों की मदद से वे युद्ध करते थें और सफर पर भी जाते थें

मुगल काल के इस राजा को था हाथियों का शौक

कहते हैं मुगल सम्राट अकबर को हाथी पालना बहुत पसंद था

उन्हें हाथियों को काबू करना बखूबी आता था

वह बड़ी संख्या में हाथियों को पकड़ने के लिए जंगल जाया करते थें

हाथियों के लिए अकबर की दिवानगी कही ज्यादा थी

15वीं शताब्दी तक उनके पास 35,000 हाथी हुआ करते थें