भारत कई सारी चीजों के लिए फेमस है

जिनमें सभ्यता, संस्कृति और भी कई चीजें हैं

भारत इन सभी के अलावा खाने के लिए भी काफी फेमस है

यह हर एक राज्य की कोई अपनी फेमस डिश है

यहां के स्ट्रीट फूड तो विदेशियों को भी काफी पसंद आते हैं

इन सभी में कुछ डिश ऐसी है जो पूरे भारत में लोकप्रिय है

सबसे पहला नाम आता है जलेबी का जो की उत्तर प्रदेश की डिश है

इसके बाद नाम आता है महाराष्ट्र के बड़ा पाव की

इसके बाद सबसे दिल्ली के छोले भटूरे को भी काफी पसंद किया जाता है

खाने की बात करें तो इंदौर का पोहा भी काफी टेस्टी होता है