अक्सर आग बुझाने के लिए हम पानी का प्रयोग करते है

मगर एक ऐसा एलिमेंट है जो पानी के संपर्क में आने से आग पकड़ लेता है

वो धातु और कोई नहीं बल्कि सोडियम हैं

ये पदार्थ पानी के साथ रियेक्ट करके आग पैदा करता है

सोडियम और पानी के मिलने से सोडियम हाइड्रोक्साइड और हाइड्रोजन गैस बनती है

जिससे काफी गर्मी पैदा होती है

रिएक्शन की गर्मी से हाइड्रोजन गैस आग पकड़ लेती है

इस रिएक्शन से छोटे विस्फोट भी होते है

इतना रिएक्टिव पदार्थ होने के कारण इसे केरोसिन में रखा जाता है

ताकि इसे बाहरी संपर्क से बचाया जा सके