गर्मियों के मौसम को ठंडे फूड्स के लिए जाना जाता है

इस मौसम में लोगों के जूते लेकर आइसक्रीम तक खाने का मन करता है

अक्सर लोग आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट में कंफ्यूज रहते है

आइए आज इन दोनों के बीच का अंतर बताते हैं

आइसक्रीम डेयरी उत्पादों जैसे दूध,क्रीम,अंडे,वेनिला एसेंस से बनाई जाती है

आइसक्रीम बनाने के लिए इसे नरम और मलाईदार होने तक मथा जाता है

फ्रोजन डेजर्ट को बनाने में वनस्पति तेल, आटा आदि का इस्तेमाल किया जाता है

इसको फ्रिजर से निकालकर तुरंत खाया जाता है

आइसक्रीम में प्रति 100 ग्राम में 5.6 ग्राम फैट होता है

जबकि फ्रोजन डेजर्ट में 10.56 ग्राम फैट होते हैं.