बारिश के समय हमेशा आकाश में इंद्रधनुष देखा जाता हैं

बारिश की बूंदों से जब सूर्य की किरणें बाहर निकलती हैं

तो पानी की बूंदे सूर्य की किरणों को 7 अलग रंगों में डिवाइड कर देते हैं

इंद्रधनुष में कुल सात रंग होते हैं

ये लाल,नारंगी,पीला,हरा,नीला, इंडिगो,वॉयलेट कलर भी होते हैं

हालांकि इसमें काला ,सफेद,ग्रे रंग बहुत कम दिखने को मिलता हैं

इंद्रधनुष में काला रंग दिखने के लिए आसमान में अंधेरा होना जरूरी है

सफेद रंग सभी रंगों को समावेश होता है.

ग्रे रंग व्हाइट और काले रंग से मिलकर बनता हैं

ब्लैक और वाइट रंग मिलते नहीं है इसलिए ग्रे रंग दिखाई नहीं देता हैं