गर्मियों में घर को ठंडा रखना कई बार मुश्किल हो जाता है

ऐेसे में आइए बताते हैं कि मुगल अपने महल कैसे ठडें रखते थे

मुगल अपने आर्किटेक्चर के लिए जाने जाते थे

उस गर्मी को रोकने का काम इन्ही माध्यमों से करते थे

मुगल काल में आगन और बारंदा इस तरह बनाए जाते थे

सुरज की तेज सीधे रोशनी न पड़े

पत्थर की बड़ी-बड़ी खिड़कीयां लगाई जाती थीं

इसके कारण धूप और गर्म हवाएं कमरे में न आए

मुगल महल में थर्मल मास या कम थर्मल मास का प्रयोग करते थे

इनके कारण गर्मी इन मोटी दिवारो में एब्जॅार्ब हो जाती थी और महल ठंडें रहते थे