मैना पक्षी भी इंसान की आवाज की नकल करने में सक्षम है

कौआ कभी-कभी इंसानी आवाज की नकल कर सकता है

पेंग्विन पक्षी की आवाज़ भी इंसानों जैसी हो सकती है

लायरबर्ड को दुनिया का सबसे बड़ा नकलची पक्षी माना जाता है

लायरबर्ड इंसान की आवाज से लेकर कार अलार्म तक की नकल कर सकता है

ये पक्षी कुत्तों के भौंकने की आवाज भी निकाल सकता है

लायरबर्ड की नकल करने की क्षमता हैरान करने वाली होती है

ये पक्षी साऊथ ईस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं

लायरबर्ड दिखने में मुर्गियों जैसा होता है

ये पक्षी उड़ने में अच्छे नहीं होते, लेकिन नकल में माहिर होते हैं