गोवा की पहचान उसके बीच से ही है

भारत और भारत के बाहर से भी लोग यहां के बीच देखने आते हैं

जो लोग अभी तक गोवा नहीं गए हैं उनके मन में गोवा को लेकर कई तरह के सवाल हैं

ऐसे ही गोवा में न्यूड बीच को लेकर भी कई तरह की कहानियां हैं

तो आज जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है

अगर गोवा की बात करें तो गोवा में वैसे कोई न्यूड बीच नहीं है

जहां कोई बिना कपड़े पहने वहां जा सकता है

दरअसल, कानूनी नियमों के हिसाब से भी भारत में कई तरह न्यूडिटी के नियम हैं

जिसके हिसाब से भी सार्वजनिक स्थानों पर बिना कपड़ों के नहीं जाया जा सकता है

ऐसे में गोवा के किसी बीच को न्यूड बीच कहा जाना ठीक नहीं है