पीने का साफ पानी खत्म होता जा रहा है

कुछ देशों में पीने के पानी के लिए कोई भी प्रयास नहीं करना पड़ता है

पहले नंबर पर फिनलैंड, आइसलैंड, नीदरलैंड, नॉरवे, स्विजरलैंड का नाम आता है

इन देशों में पीने के लिए सबसे साफ पानी मिलता है

वहीं इस लिस्ट में भारत की बात करें

तो इस बार भारत को इसमें 139वां स्थान मिला है

वहीं पानी कंज्यूम करने के मामले में भारत का स्थान 10वां है

इस लिस्ट में पाकिस्तान भारत से भी पीछे है

पाकिस्तान को इस लिस्ट में 144वां स्थान मिला है

हमारे देश में भी साफ पानी एक बड़ी समस्या बन चुका है