पारसी समुदाय ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है

साइरस मिस्त्री हो या फिर रतन टाटा ये सभी पारसी धर्म से ही आते हैं

भारत में पारसी समुदाय भले ही संख्या में कम है लेकिन उनके योगदान देश के लिए काफी हैं

ऐसे में आज हम आपको पारसी समुदाय की शादी के रीति रिवाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

पारसी समुदाय में शादी के दो चरण होते हैं

पहले चरण में कपल अपने परिवार वालों के साथ एक कॉन्ट्रेक्ट साइन करता है

दूसरा चरण दावतों का होता है जो लगभग 7 दिनों तक चलता है

माधवसरो अनुष्ठान एक प्रक्रिया है जिसमें कपल के परिवार वाले एक दूसरे के गमलों में पौधे लगाते हैं

पारसी अपने धर्म को सबसे ऊपर रखते हैं

दूसरे धर्म में शादी करने पर पारसी धर्म से उस शख्स को बाहर निकाल दिया जाता है