एक्सपर्ट्स का कहना है कि वाईफाई राउटर को बेडरूम से दूर रखना चाहिए

लोग अच्छी स्पीड के लिए राउटर को बेड बिल्कुल पास रखते हैं

ये बेहद खतरनाक प्रैक्टिस है

ऐसा करने से बचना चाहिए

इसे घर के दरवाजे के पास या फिर बाहर बालकनी में लगाएं

इसे ऐसी जगह न लगाएं जहां आप 24 घंटे बैठते हैं

जब भी सोने जाए तो वाईफाई को बंद कर देना चाहिए

इससे बिजली भी बचेंगी

साथ ही बीमारियों से भी दूर रहेंगे

वाईफाई के राउटर से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है