दुनिया में कई सारे फल के बारे सुनें होंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे फल कौन सा है

दुनिया का सबसे महंगा युबारी खरबूजा फल है

युबारी खरबूजा जापान के होक्काइडो द्वीप में उगाया जाता है

इसका नाम युबारी में ग्रीनहाउस के नाम पर रखा गया है

हालांकि इसकी कीमत की बात करें

साल 2008 में दो युबारी खरबूजे 30,000 डॉलर के बेचे गए थे

वर्तमान में इसकी कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए है

इसकी कीमत में आप एक बढ़िया सी चमचमाती कार खरीद सकते हैं

यह सामान्य खरबूजे से बेहद अधिक मीठा होता है