पाकिस्तान का रेलवे नेटवर्क करीब 7791 किमी लंबा है

भारत का रेलवे नेटवर्क इसके मुकाबले 16 गुना बड़ा है

पाकिस्तान की सबसे तेज चलने वाले ट्रेन काराकोरम एक्सप्रेस है

यह ट्रेन कराची से लाहौर तक चलती है

यह ट्रेन 1241 किमी की दूरी का सफर तय करती है

इस दूरी को ट्रेन करीब 17 घंटे 45 मिनट में पूरी करती है

काराकोरम एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है

इस ट्रेन में इकॉनमी सीट, इकॉनमी स्लीपर और बिजनेस AC है

इकॉनमी सीट का टिकट 1850 रुपये, स्लीपर का टिकट 1950 रुपये का है

ट्रेन के बिजनेस AC क्लास का किराया 5450 रुपये है