हर जगह की मिट्टी के गुणों में अंतर देखने को मिलता है

जिसमे सबसे बड़ा अंतर मिट्टी का रंग होता है

मिट्टी सिर्फ लाल या पीला रंग का ही नहीं बल्कि कई और भी रंग का होती है

पीला रंग- कई इलाकों में पीले रंग की मिट्टी पाई जाती है

पीला रंग की वजह भी आयरन ऑक्साइड की मात्रा होती है

जब भी मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की मात्रा थोड़ी कम मात्रा में होती है

तब मिट्टी का रंग पिला हो जाता है

गहरे या काले रंग- जिन मिट्टी का रंग काला या हल्के रंग को हाता है

उसमे ज्यादा जैविक पदार्थ की मात्रा होने की संभावना होती है

ऐसी मिट्टी कृषि के लिए बहुत उपयोगी होती हैं.