गर्मियों में लोग आम का सेवन काफी करते हैं

बाजार में कई तरह के आम आते हैं

जैसे दशरही, अल्फांसो या लेगड़ा.. इन आमों की अलग अलग कीमत होती है

लेकिन क्या आप सबसे मंहगे आम के बारे में जानते हैं

मियाज़ाकी आम काफी महंगा आम है

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मियाज़ाकी आम 2.75 लाख रूपय किलो हैं

भारत के अलग-अलग हिस्सों में इस आम के अलग अलग दाम हैं

मियाज़ाकी आम स्वाद में काफी मीठा होता है

एक मियाज़ाकी आम का वजन लगभग 350 ग्राम होता है

साथ में हेल्थ के लिए मियाज़ाकी आम अच्छा होता है.