बोलीविया की जेल में कैदियों को पढ़ने के लिए किताबें दी जाती है

ये देश वेस्ट सेंट्रल साउथ अमेरिका में स्थित है

इस जेल में कैदियों की सजा किताबें पढ़ने पर कम हो जाती है

इस कार्यक्रम को बुक्स बिहाइंड बार्स का नाम दिया गया है

इस कार्यक्रम की थीम है - किताबें पढ़िए

साथ में सज़ा कम कराइए और फिर मुस्कुराते हुए बाहर जाइए

इस कार्यक्रम का एक और उद्देश्य साक्षरता बढ़ाना भी है

बोलीविया की इस जेल में मौत की सजा या उम्रकैद की सजा नहीं है

यहां किताबें पढ़ने पर सजा से पहले ही कैदी को रिहा कर दिया जाता है

यह कार्यक्रम ब्राज़ील में चलाए गए ऐसे ही एक कार्यक्रम से प्रभावित है