आजकल ऑनलाइन सबकुछ मिल जाता है

वो चीजें भी, जो किसी जमाने में मुफ्त में रास्ते में पड़ी मिल जाती थी

ऐसे सामान भी ऑनलाइन मिल रहे हैं

हम बात कर रहे हैं गाय के कंडों के बारे में

इसे सरल भाषा में गाय के गोबर का उपला भी कहा जाता है

बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सस्ते दामों पर ये मिल जाते हैं

एमेजन पर ये कंडे 199 रुपये में मिलते हैं

इस पैकेट में 32 कंडे होते हैं

फ्लिपकार्ट पर 99 रुपये में 9- 10 कंडे मिल जाते हैं

हालांकि, वजन और पीस के मुताबिक इनके प्राइज सेट किए गए हैं