रोड़ो पर चलते हुए आपने महिंद्रा की गाड़ियों को तो देखा ही होगा

आपने ध्यान दिया हो तो महिंद्रा की गाड़ियों के आखिरी में O लिखा होता है

आज हम आपको बताएंगे महिंद्रा की गाड़ियों के आखिरी में O क्यों लिखा होता है

महिंद्रा ने अपने नाम के पीछे O अंधविश्वास में लिखा था

कंपनी का मानना है कि अगर वो गाड़ी के नाम के आगे O रखते हैं

तो उन्हें सेगमेंट अच्छा और मार्केट में सही सेल मिलेगी

महिंद्रा की स्कोर्पियो और बोलेरो दोनों ही गाड़ियों को सफलता मिली थी

एक इंटरव्यू में यह बात कंपनी के एक अधिकारी ने बताई थी

जिसके बाद महिंद्रा के प्रेजिडेंट पवन गोयनका ने कुछ कहा था

उन्होंने कहा था कि इसे आप अंधविश्वास मान सकते हैं लेकिन यह काम करता है.