दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो कभी किसी के गुलाम नहीं रहे हैं

भारत के कुछ पड़ोसी देश भी इस लिस्ट में शामिल हैं

जिसमें चीन, नेपाल, भूटान का नाम आता है

इसके अलावा इथोपिया, थाईलैंड भी किसी के गुलाम नहीं रहे हैं

ईरान और सऊदी अरब भी कभी किसी के गुलाम नहीं रहे हैं

ये दोनों देश मुस्लिम देश है

ज्यादातर इस लिस्ट में एशिया के देश हैं

जिन्हें कभी कोई गुलाम नहीं बना सका है

कई दशकों पहले बड़े देशों ने छोटे या कमजोर देशों को गुलाम बनाया था

दुनिया के ज्यादातर देश ब्रिटेन के गुलाम रहे हैं