कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची मीनारों में से एक है

लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसी मस्जिद के बारे में

जिसकी मीनार कुतुब मीनार से भी ऊंची है

इस मस्जिद का नाम अल्जीयर्स की महान मस्जिद है

यह मस्जिद अल्जीरिया में बनाई गई थी

इस मस्जिद की मीनार का निर्माण 2010 में एक फर्म द्वारा शुरू किया गया था

कुतुब मीनार की ऊंचाई 239 फीट से ज्यादा है

वहीं इस मीनार की ऊंचाई लगभग 869 फीट है

यह मस्जिद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है

जिसे बनाने में 898 मिनियन डॉलर का खर्च आया है.