बड़ौदा में स्थित 'लक्ष्मी विलास पैलेस' पूरी दुनिया में जाना जाता है

यह दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंट महल है

यह महल बकिंघम पैलेस से लगभग 4 गुना बड़ा है

बड़ौदा के गायकवाड़ राजघराने का महल है

इस फैमिली के मुखिया समरजीत सिंह गायकवाड़ हैं

यह पैलेस 500 एकड़ में बना हुआ है

इसमें लगभग 170 कमरे हैं

पैलेस के फर्श का इतिहास रोम और ग्रीस से जुड़ा है

यह पैलेस साल 1890 में बनाया गया था

उस वक्त इसको बनाने में 60 लाख का खर्च आया था