कोरा नाम का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है

उसपर किसी ने लिखा कि डबल रोटी इस बात के बाद से सामने आया था

जब अंग्रेजों ने इंडिया में सैंडविच पेश किया था

उस वक्त मूल निवासियों ने उस सैंडविच को ‘डबल रोटी’ कहा था

क्योंकि उसमें ब्रेड के दो स्लाइस थे

उसमें अंदर मांस और सब्जियां भरी हुई थीं

यह बात आज भी देखने को मिलती है

वो अलग बात है कि सैंडविच की वेराइटी अलग-अलग हो गई है

ध्यान देने वाली बात यह है कि रोटी तो हमारा देशज शब्द है

डबल वर्ड अंग्रेजी भाषा से लिया गया है