शादी के समय कन्या को दिया जाने वाला दान कन्यादान कहलाता है

कन्यादान में आजकल लोग विभिन्न तरह के सामान देते हैं

शादी के समय कन्यादान वधू वर के घर लेकर जाती है

जिन माता-पिता को कन्यादान का मौका मिलता है वह काफी सौभाग्यशाली होते हैं

कहा जाता है कि जो माता-पिता कन्यादान करते हैं, उनके लिए इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं होता है

कन्यादान वो होता है जो शादी के समय दुल्हन को दिया जाए

दुनिया के लगभग धर्म में किसी न किसी रूप में कन्यादान का प्रावधान है

भारत के करीब सभी धर्मों में कन्यादान को महत्व दिया जाता है

हिंदू, मुस्लिम, सिख,जैन आदि धर्मों में कन्यादान देने की परंपरा है

कन्यादान देना धर्मों में शुभ माना गया है