सांप को सबसे जहरीले
जानवरों में से एक माना जाता है


लेकिन आपने पक्षी के जहरीले होने के बारे में नहीं सुना होगा

आज हम आपको जहरीले पक्षी के बारे में बताते हैं

इस पक्षी का नाम हुडेड पितोहुई या गिनी पितोहुई है

ये चिड़िया सांप से भी ज्यादा जहरीली होती है

ये पक्षी देखने में दूसरे पक्षियों की तरह सुंदर होता है

लेकिन इसके पंख भी छू लेने से पैरालाइज होने का खतरा रहता है

यहां तक कि व्यक्ति की जान भी जा सकती है

हुडेड पितोहुई मुख्य तौर पर पापुआ न्यू गिनी में पाए जाते हैं

स्थानीय लोग इस पक्षी को बकवास या कचरा पक्षी भी कहते हैं