सांप को लेकर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की एक रिपोर्ट है

जिसमें कहा गया है कि सांप एक रेप्टाइल है

रेप्टाइल के शरीर पर बाल नहीं उगते हैं

अगर किसी को लगता है कि बूढ़े सांप के बाल उग आते हैं

तो ये बात बिल्कुल गलत है

सांप के सिर या किसी और हिस्से बाल नहीं उग सकते हैं

कई बार सांप की केचुली पूरी तरह से नहीं उतर पाती है

सिर के पास थोड़ी सी फंस जाती है

जिसे लोग सांप के सिर पर बाल समझ लेते हैं

ये कहना कि सांप के सिर पर असली के बाल उगते हैं ये गलत है